उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanàsi News : सखी बैंड बैंक ने किया कजरी महोत्सव , सभी लोगों ने लिया बड़चढ़ कर हिस्सा

वाराणसी । सखी बैड बैंक ने हर साल की तरह इस साल भी तीज का त्योहार बड़े उत्साह के साथ सिद्ध गिरि बाग स्थित होटल हरी बिलास में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम की शुरूआत सखी पैड बैंक की अध्यक्ष सपना कपूर ने सभी उपस्थित मेंबरों के वेलकम से की तत्पश्चात सखी पैड बैंक की फाउंडर सुनीता भार्गव ने आए हुए चीफ गेस्ट डॉक्टर अनुभा श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि नीता सिंह का स्वागत किया तथा उन्होंने उन्हें यादगार के रूप में ही पौधे प्रदान किए। तत्पश्चात तीज के परंपरागत कजरी गीतों के जिससे पिया मेहन्दी मंगाय दे मोती झील से नीरू मिश्रा ने तथा रैलियाँ वार्निश पीया को लिए जाए रे निशा सिंह ने गाया तथा कैसे खेलन गरीबों प्रतिभा सिंह शीला गुप्ता सुनीता भार्गव ने प्रस्तुत किया तत्पश्चात् बारी थी डान्स की जिससे प्रस्तुत किया पांच साल के परमीत नये तथा सोलो डान्स दीप्ति सिंह पूजा श्रीवास्तव प्राची गुप्ता ने प्रस्तुत किया समूह नृत्य में चारु जैन अनीता जायसवाल, अनिता कपूर, पूजा श्रीवास्तव, प्राची गुप्ता व स्वापना कपूर ने भाग लिया इसके बाद गेम खिलाएं गए जिससे सभी मेंबरों ने
बढ़ चढ़कर भाग लिया कार्यक्रम मैं गयी हास्य नाटिका प्रोग्राम भी प्रस्तुत किए गए जिससे इन्दु गुप्ता ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में टैलेंटेड तीज क्वीन का चुनाव किया गया जिसमें सबसे पहले लेडीज को रैंप वहक करके आना था तत्पश्चात क्वेश्चन आंसर राउंड हुए तथा सोलह सिगार में आयी हुई मेम्बर्स में से टैलेंटेड तीज क्वीन जिसमें फर्स्ट सेकंड और थर्ड प्राइज़ दिया गया उनको गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया इसके अलावा कृष्ण राधा की जोड़ी की भी प्रतियोगिता हुई और सबसे अच्छी जोड़ी को उपहार दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन सपना कपूर एवं सुनीता भार्गव के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम संयोजक चारू जैन अनीता जयसवाल तथा प्राची गुप्ता रही कार्यक्रम में मुख्य रूप से रितिका जैन रुवी जैन संध्या तिवारी विनीता श्रीवास्तव शालनी अग्रवाल अंजू गोयल सुधा बर्मा सुनीता जदबार्नी तोषी गुप्ता इन्दु श्रीवास्तव आदि मौजूद रही ।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button