Varanasi : बाबा कीनाराम जन्मोत्सव को सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर पुलिस के साथ पीएसी तैनात

Shekhar pandey
चंदौली, निष्पक्ष काशी । पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा दिनांक-21 अगस्त से 24 अगस्त तक होने वाले बाबा कीनाराम के जन्मोत्सव के दृष्टिगत आयोजन स्थल का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की भीड़ तथा सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य इंतजाम देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए पुलिस बल को ब्रीफ कर सम्बन्धित को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बाबा कीनाराम जन्मोत्सव में लगने वाले मेले में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस के साथ ही पीएसी को तैनात किया जाएगा। सुरक्षा के मद्देनजर 6 सीओ, 32 इंस्पेक्टर, 165 एसआई, 10 महिला दरोगा, 391 मुख्य आरक्षी/आरक्षी, 82 महिला आरक्षी,46 यातायात पुलिसकर्मी, 04 अतिरिक्त इंस्पेक्टर, 2 प्लाटून पीएसी, अग्निशमन दल को लगाया गया है। जिनका ब्रिफिंग पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा किया गया । उपरोक्त जन्मोत्सव में सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए पुलिस बल को आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा ब्रीफ कर अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी, सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए पूरी गम्भीरता से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें।

कोई भी अप्रिय सूचना अथवा संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु की जानकारी मिलने पर अविलंब सम्बन्धित अधिकारियों को सूचित करें। यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत बनाए गए वाहन पार्किंग में ही खड़े हों तथा मेले में आने वाले लोगों/दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की समस्या न हो। मेला परिसर में वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के लिए बैरिकेडिंग की गई है साथ ही आयोजित मेला में शान्ति व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु रूट डायवर्जन किया गया है । मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम बनाया गया है।कैमरे से मेला क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। मेले में सादे कपड़ों में पुरूष व महिला पुलिसकर्मी को भी तैनात किया गया है, जो चैन स्नेचरों व अवांछनीय तत्वों पर विशेष नजर बनाए, जिससे सामान्य माहौल में बिना किसी डर के श्रद्धालुओं को दर्शन और मेले का आनंद ले सके। बाबा कीनाराम जन्मोत्सव के उपरोक्त ब्रीफिंग के दौरान अनन्त चन्द्रशेखर, अपर पुलिस अधीक्षक सदर (आईपीएस) सहीत समस्त क्षेत्राधिकारीगण व अधिकारी/कर्मचारीगण मौजुद रहे।