Ghazipur : सनबीम स्कूल में आदित्य वर्मा की निर्मम हत्या के बाद डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

हिमालय जायसवाल
गाजीपुर, निष्पक्ष काशी । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो अपने स्थापना दिवस से कॉलेज परिसर में छात्रों की समस्या का समाधान करता आ रहा है। पिछले तीन दिन पहले सनबीम स्कूल महाराजगंज में आदित्य वर्मा नाम के छात्र के चाकू से हमला किया गया।जिसमें आदित्य सहित दो छात्र घायल हो गए थे।वही जब छात्रों से संपर्क किया गया तो जानकारी मिली कि हमला होने के बाद अगर समय से हॉस्पिटल ले जाया गया होता तो शायद आदित्य की मृत्यु नहीं हुई होती।
आदित्य वर्मा हत्याकांड में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का गुस्सा फूट पड़ा और सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ डीएम कार्यालय में प्रदर्शन करने लगे कार्यकर्ताओं का कहना है कि सनबीम स्कूल गाजीपुर में छात्र की निर्मल हत्या की गई लेकिन अभी तक प्रशासन के तरफ से न ही कोई जांच की गई नहीं इन कारणों का पता चल सका है कि घटनास्थल के ही सीसीटीवी क्यों खराब थे जबकि इस विद्यालय में सरकार द्वारा तमाम परीक्षाएं कराई जाती हैं।
अभाविप गाज़ीपुर नगर के कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी का घेराव करके आदित्य को न्याय दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपा।विभाग संयोजक शिवांशु शुक्ला ने बताया कि अभाविप आदित्य को न्याय दिलाने के लिए अंतिम तक लड़ाई लड़ेगा। काजल ने बताया जिस प्रकार से कॉलेज में आए दिन छात्रों में विवाद बढ़ रहा है उसको देखते हुए कॉलेज प्रशाशन को कड़े नियमों का पालन करना चाहिए।उक्त समय में युवराज सिंह, कुनाल,विवेक, राहुल,विपुल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।