उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : महिला भूमिहार समाज के प्रथम स्थापना दिवस वरिष्ठ पत्रकार प्रभात श्रीवास्तव सम्मानित

वाराणसी। महिला भूमिहार समाज प्रथम स्थापना दिवस समारोह गुरूवार को अस्सी स्थित होटल कवाना में हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर संस्था द्वारा किए गए विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक, और सेवा कार्यों का ब्यौरा प्रोजेक्टर व संस्था की पदाधिकारी महिलाओं के माध्यम से जानकारी दी गई।बटुकों द्वारा शंखनाद के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना से कार्यक्रम आगे बढ़ाया गया। कार्यक्रम में वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष संजय सिंह डब्लू, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, पूर्व विधायक रोहनिया सुरेन्द्र सिंह ओढ़े, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री मनोज राय धूपचंडी के साथ ही चिकित्सा क्षेत्र में डॉ श्वेताभ, डॉ एम जी राय, डॉक्टर ए के राय, डॉ मृगेंद्र राय, डॉ डीएन शर्मा, डॉ मुरारी शर्मा, पत्रकारिता क्षेत्र से डेन काशी के प्रबंध निदेशक धर्मेंद्र सिंह दीनू, काशीवर्ता के संपादक सुनील सिंह, परफेक्ट मिशन के कार्यकारिणी संपादक घनश्याम पाठक, दैनिक भास्कर दूत रमेश प्रसाद सोनी, दैनिक लोक इच्छा से प्रभात श्रीवास्तव को मोमेंटो और अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Advertisements

इस अवसर पर महिला भूमिहार समाज की संस्थापिका डॉ राजलक्ष्मी राय द्वारा बताया गया कि महिला भूमिहार समाज सदैव जरूरतमंदों और असहायों के लिए रोजगारपरक कार्यों को संचालित करता रहेगा साथ ही ये संस्था हर वर्ग के गरीबों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराएगी तो कमजोर तबके के बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देगी। महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगा। इसके साथ ही कार्यक्रम में शामिल होने आए सभी अतिथिगणों के प्रति महिला भूमिहार समाज की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में गाजीपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, लखनऊ, आजमगढ़, बक्सर, और पटना की महिलाओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मंच का संचालन डॉ विजयता राय और प्रतिमा राय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महिला भूमिहार समाज की सदस्य पूनम सिंह, डॉ मंजुला चौधरी, किरन सिंह, डॉ विजयता राय, वंदना, चंद्रकला, पूनम, सोनी, सुमन सिंह, अर्चना, रंजना, अनिता, चिंता, मधु, प्रीति प्रिया,भावना प्राची, नीलिमा, सरोज, रश्मि, ऋतु, सुमन, माया आदि उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button