उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : भेलूपुर पुलिस टीम ने हत्या करने से संबंधित तीन अभियुक्तों को महज तीन घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

Shekhar pandey

Advertisements

वाराणसी, निष्पक्ष काशी । पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के द्वारा अपराधों की रोकथाम, चोरी लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के नेतृत्व में भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा धारा 103 (1) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त आदर्श सिंह पुत्र दुनिया राम सिंह निवासी प्लैट नं0 202 मातृ छाया अपार्टमेन्ट विभोर विला के पास केदारनगर सुन्दरपुर थाना भेलूपुर वाराणसी उम्र करीब 27 वर्ष व प्रकाश में आये अभियुक्त गण करन सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी एकौनी थाना अलीनगर चन्दौली उम्र करीब 19 वर्ष व सतीश पटेल पुत्र लालमनी पटेल निवासी सिंही ताली एकौनी थाना अलीनगर चन्दौली उम्र करीब 19 वर्ष को मैनवा पोखरी बजरडीहा के पास थाना भेलूपुर वाराणसी से शुक्रवार 22.अगस्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आला कत्ल 1 अदद ईट का आधा भाग व एक लोहे की रॉड बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि वादिनी मुकदमा के पति की राड, डंडा व ईट द्वारा गम्भीर रुप से वार करके हत्या कर देने आदि कतिपय आरोप के सम्बन्ध में थाना भेलूपुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम भेलूपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी व०उप०नि० घनश्याम मिश्रा उ0नि0 पवन पाण्डेय चौकी प्रभारी खोजवा
उ0नि0 प्रेमलाल सिंह चौकी प्रभारी बजरडीहा का0 दिनेश कुमार उपाध्याय का0 संदीप कुमार का० हरिशंकर यादव
का0 संदीप सिंह शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button