उत्तर प्रदेशवाराणसी

खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी व खादी उत्सव-2023 अर्बन हॉट चौकाघाट के प्रांगण में 21 दिसम्बर से 04 जनवरी तक

वाराणसी। खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी/खादी उत्सव-2023 अर्बन हॉट चौकाघाट के प्रांगण में 21 दिसम्बर से 04 जनवरी तक किया जा रहा है। प्रदर्शनी का उद्घाटन 22 दिसंबर दिन-शुक्रवार को अपराह्न 3:00 बजे मुख्य अतिथि डा० दयाशंकर मिश्र ‘ दयालु’, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ०प्र० सरकार द्वारा किया जायेगा। विशिष्ट अतिथि डा० अवधेश सिंह विधायक पिण्डरा, हंशराज विश्वकर्मा मा० सदस्य विधान परिषद/ जिलाध्यक्ष भाजपा, हिमांशु नागपाल आई०ए०एस० मुख्य विकास अधिकारी, उमेश कुमार सिंह संयुक्त आयुक्त (उद्योग) वाराणसी मण्डल एवं एस०पी० खण्डेलवाल निदेशक खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग वाराणसी होगें।उक्त जानकारी देते हुए जिला ग्राम उद्योग अधिकारी यू0पी0 सिंह ने बताया कि प्रदर्शनी में कुल 120 स्टाल लगाये गये है, जिसमें खादी के आधुनिक वस्त्र, खादी के बने कटियां, सूती वस्त्र, कुर्ता पैजामा, शर्ट, गमछा, धोती, रूमाल लूंगी रजाई गद्दे, डिजाईनर साड़िया, बनारसी साडियां, काश्मीरी शाल, सूट, स्टाल, स्वेटर जैकेट वाराणसी के ऑवला निर्मित खाद्य सामग्री जैसे लडडू, बर्फी कैंडी, सिरका एवं आचार, आम का आचार नीबू का अचार, लहसून का आचार एवं दर्द निवारक तेल उपलब्ध है।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button