उत्तर प्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News: प्रभु श्री राम एवं अयोध्या मंदिर की सबसे बड़ी 3D रंगोली बनाने वाले छात्र हुए सम्मानित

प्रयागराज । श्री रामलला विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर प्रभु श्री राम एवं अयोध्या मंदिर की विश्व की सबसे बड़ी 3D रंगोली बनाने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को आज माघ मेला परिक्षेत्र में स्थित विश्व हिंदू परिषद के शिविर में आरएसएस के प्रांत प्रचारक रमेश जी एवं अभाविप के प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष मिश्र ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। ध्यातव्य हो कि बनाई गई इस 3D रंगोली के विश्व की सबसे बड़ी 3D रंगोली होने का दावा अभाविप द्वारा किया जा रहा है, जिसे इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा इसी सप्ताह तक प्रमाणिक कर दिया जाएगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इलाहाबाद विश्वविद्यालय इकाई के छात्रों द्वारा विहिप शिविर में बनाई गई 3D रंगोली आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, लगातार शिविर में काफी लोग आकर रंगोली के साथ सेल्फी लेते दिखाई पड़ रहे हैं।

Advertisements

आज इस 3D रंगोली को बनाने वाले समूह का नेतृत्व कर रहे अतुल कुमार सिंह सहित समूह के 24 विद्यार्थियों को शिविर में सम्मानित किया गया। आरएसएस के प्रांत प्रचारक, काशी प्रांत रमेश जी ने कहा कि,” विद्यार्थियों को उनके द्वारा प्रभु श्री राम का सजीव चित्रण करने की पहल सराहनीय है तथा आज के विद्यार्थियों को श्री राम द्वारा स्थापित आदर्शों को पुनः आत्मसात करने की आवश्यकता है । अभाविप के प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष मिश्र ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी एवं उनकी इस सार्थक पहल की सराहना करते कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा यह पहल युवाओं को अपनी संस्कृति पर गर्व करने की प्रेरणा देगी सम्ममित किए जाने पर इस समूह का नेतृत्व कर रहे अतुल कुमार सिंह ने खुशी जाहिर की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button