नेपाल
माता सीता की जन्मभूमि जनकपुर मंदिर परिसर रंग बिरंगे झालरों व फूल मालाओं से हुआ जगमग

नेपाल । महाराजगंज , अयोध्या में बने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सोमवार को माता सीता की जन्मभूमि जनकपुर में सवा लाख दीपक जलाए गए। जनकपुर मंदिर परिसर को फूल-मालाओं से सजाया गया था साथ ही मंदिर परिसर में दीप जलाने के लिए लैंप भी लगाए गए थे , मंदिर परिसर में फूलों से जय श्री राम लिखा हुआ देखा जा सकता है।परिसर में फूलों से धनुष और राम की तस्वीर बनाई गई है। अयोध्या में नेपाल के वैदिक सत्य सनातन हिंदू भी शामिल हुए हैं। प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर जनकपुरधाम, रूपनदेही, नवलपरासी, कपिलवस्तु समेत कई जगहों पर दिवाली मनाया गया। विश्व हिंदू परिषद रूपनदेही के बीएन गुप्ता ने बताया कि पूरे नेपाल में दीवाली मनाई गई।