उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanasi : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने सेना को सराहा, कहा– आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है देश

Shekhar pandey
वाराणसी। भारतीय सेना द्वारा आतंकी एव उनके अडडों को खत्म करने के लिए चलाए गए आपरेशन सिंदूर की सफलता पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने एक बयान जारी कर कहा कि भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान के अंदर चल रहे आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर आतंक पर कड़ा व कठोर प्रहार किया है। कांग्रेस पार्टी और पूरा भारत इस कार्रवाई का स्वागत करता है और हम सब भारतीय सेना और भारत सरकार के साथ मजबूती के साथ खड़े हैं। हम सबको अपने सेना पर गर्व है तथा हम सब आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता से खड़े है। सेना द्वारा की गई कार्यवाही से आज देश का हर नागरिक गौरवान्वित है। मातृभूमि की रक्षा के लिये हम सब संकल्पित है।