Varanàsi : महाकुंभ का पलट प्रवाह काशी में ,6-6 घंटों तक श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए करना पड़ रहा है इंतजार ,श्रद्धालुओं में जमकर आक्रोश

वाराणसी । प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करके श्रद्धालुओं की हुई लाखों की भीड़ के पलट प्रवाह का साइड इफेक्ट वाराणसी के मंदिरों में दिखना शुरू हो गया है। रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु काशी के मुख्य मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़ पड़े हैं । मुख्य मंदिरों में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए कतार में छ : छ: घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है । वाराणसी के बाबा काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं को लंबी कतार में घंटों बिताना पड़ रहा हैं। आलम यह है कि काल भैरव मंदिर पर ड्यूटी दे रहे नागरिक सुरक्षा के सदस्यों ने तो दुर्व्यवस्था और पैसे देकर VIP दर्शन करने वालों से अज़ीज़ आकर ड्यूटी न करने की चेतावनी दे दी है तो वहीँ मंदिर व्यवस्थापक ने भी गड़बड़ी पाए जाने पर पुलिस से शिकायत की बात बताई हैं। वाराणसी में काशी के कोतवाल कहे जाने वाले बाबा काल भैरव के मंदिर पर भीड़ और दुर्व्यवस्था का यह आलम है कि श्रद्धालुओं को 6-6 घंटे लाइन में इंतजार करना पड़ जा रहा है। भूखे प्यासे लोग इससे भी संतोष कर लेते हैं, लेकिन वही व्यवस्था में खामी के चलते लोग पैसे देकर VIP दर्शन भी कर ले रहे हैं। जिससे श्रद्धालुओं में जमकर आक्रोश देखने को मिला। कई जगह तो श्रद्धालु पुलिस से भी तू तू मैं मैं करते हुए नजर आए। वही व्यवस्था में लगे सिविल डिफेंस के सेक्टर वार्डन सौरभ गुप्ता ने तो यहां तक आरोप लगा दिया कि बगैर पुलिस और मंदिर प्रबंधन के मिली भगत के पैसे देकर VIP दर्शन संभव नहीं है। मंदिर के आसपास घूम रहे ऐसे तमाम लोगों को सिविल डिफेंस की तरफ से चिन्हित किया गया है जो पैसे लेकर दर्शन करा रहे हैं। जिसकी शिकायत वह आलाधिकारियों से करेंगे और अगर फिर भी स्थिति नहीं सुधरती है तो वह अपनी ड्यूटी देना बंद कर देंगे। तो वहीं दूसरी ओर काल भैरव मंदिर के व्यवस्थापक महंत नवीन गिरी ने बताया कि मंदिर व्यवस्था में कहीं से कोई कमी नहीं है। अगर मंदिर को बदनाम करने के लिए बाहरी लोग पैसे लेकर दर्शन करने का कृत्य कर रहे हैं तो उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी की जाएगी। जिसमें
सुनील- श्रद्धालु सुनील , महादेव- सुनिधि-नवीन गिरी-व्यवस्थापक, कालभैरव मंदिर , सौरव गुप्ता- सेक्टर वार्डन, नागरिक सुरक्षा ने मीडिया के समक्ष अपनी अपनी बात कही है।