उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanàsi : अवैध निर्माण पर वीडीए सख्त , दशाश्वमेध क्षेत्र में एक निर्माणाधीन व्यावसायिक लॉन सहित पांच अवैध निर्माण को किया सीज

वाराणसी । अवैध निर्माण को लेकर वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के आदेश पर शनिवार को रिंग रोड किनारे अभियान चलाकर पांच अवैध निर्माण सील किए गए। इस दौरान चार को नोटिस भी दिया गया। उपाध्यक्ष के मुताबिक, शिवपुर और दशाश्वमेध क्षेत्र में एक निर्माणाधीन व्यावसायिक लॉन सहित कुल पांच अवैध निर्माण सील कराते हुए पुलिस अभिरक्षा में दिया गया। बताया जाता है कि अवैध निर्माण को लेकर वीडीए की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगा ।