Varanàsi : महाशिवरात्रि पर अद्भुत साज-सज्जा, सीईओ ने किया निरीक्षण, बुजुर्गों को सुगम दर्शन की सुविधा, बच्चों को मिला महादेव का आशीर्वाद

श्री काशी विश्वनाथ धाम की भव्यता श्रद्धालुओं को कर रही मोहित
वाराणसी। महाशिवरात्रि महापर्व को लेकर श्री काशी विश्वनाथ धाम में तैयारियां पूरे उत्साह के साथ जारी हैं। विद्युत झालरों और रंग-बिरंगी रोशनी से संपूर्ण धाम को अद्भुत रूप से सजाया जा रहा है, जिससे इसकी भव्यता श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर रही है।

रविवार शाम मंदिर न्यास के अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया। श्री काशी विश्वनाथ धाम के सीईओ श्री विश्व भूषण ने गंगा द्वार तक निरीक्षण कर साज-सज्जा व अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने कतार में खड़े श्रद्धालुओं से व्यवस्थाओं को लेकर संवाद किया और उनकी राय ली।

श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, सीईओ ने विशेष रूप से बुजुर्ग भक्तों के सुगम दर्शन की व्यवस्था कराई। वहीं, बाल भक्तों के बीच पहुंचकर उन्होंने महादेव के आशीर्वाद के रूप में उन्हें चॉकलेट वितरित की। बच्चों ने चॉकलेट पाकर प्रसन्नता व्यक्त की और पूरे धाम में “हर-हर महादेव” के उद्घोष से भक्तिमय वातावरण गूंज उठा।