Varanasi : भारत भारती परिषद के अशोक वल्लभ दास सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित , लोगो में हर्ष

वाराणसी । साहित्यिक, सांस्कृतिक सामाजिक एवं सनातनी संस्था भारत भारती परिषद के साधारण सभाका विशेष अधिवेशन रविवार 23 मार्च 2025 को भारतेंदु भवन के सभागार में डॉक्टर अत्री भारद्वाज की अध्यक्षता में संपन्न हुआ I जिसमें सर्वसम्मति से श्री अशोक वल्लभ दास अध्यक्ष एवं डॉक्टर जय शंकर जय प्रधान सचिव निर्वाचित हुए, उपाध्यक्ष डॉक्टर रचना अग्रवाल, गौरव अग्रवाल C.A., श्री रवि शंकर सिंह जी, सचिव राजेश जैन, संगठन मंत्री दिनेश राम नारायण यादव, साहित्य सचिव दीपेश चंद्र चौधरी, सांस्कृतिक मंत्री राकेश तिवारी, समाज सेवा सचिव- डॉ अनुराग टंडन, प्रकाशन सचिव- श्री पीयूष साह सहित कार्य करिणी सदस्यो में डॉ अजीत सहगल, श्री श्रवण कुमार अग्रवाल, साक्षी अग्रवाल

( जयदेश) श्री शिव शंकर व्यास, डॉ कविंद्र नारायण, योगेश चतुर्वेदी , पीयूष अग्रवाल, बृजेश चंद पांडे, एवम राजीव चौरसिया सर्व सम्मति से निर्वाचित किये गए। कोषाध्यक्ष पर मुदित अग्रवाल निर्वाचित हुए। संरक्षक मंडल के अध्यक्ष गोपाल मन्दिर के पीठाधीश्वर श्री श्याम मनोहर महाराज, डॉ राम सुधार सिंह, पद्मश्री राजेश्वर आचार्य, श्री बृजेश अग्रवाल, श्री संतोष जी अग्रवाल( हरे कृष्ण) , प्रदीप अग्रवाल, श्रीमती मृदुला रानी, श्याम कृष्ण अग्रवाल सर्व सम्मति से मनोनीत किया गया।
अंत मे संस्था द्वारा होली मिलन का आयोजन किया गया। कवि बृजेश चंद पांडे, डॉ जयशंकर, राकेश तिवारी ने काव्य पाठ किया।