उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : जनसंख्या असंतुलन,धर्मान्तरण,पलायन राष्ट्र के लिए खतरा : कृष्णा नन्द पाण्डेय

वाराणसी। धरोहर संरक्षण सेवा संगठन “ द्वारा सनातन विस्तार के उद्देश्य को लेकर अनवरत चल रहे “ संस्कृति संवाद यात्रा “ की बैठक का ( 31 वाँ पड़ाव ) संत नारायण बाबा पब्लिक इण्टर कालेज, खालिसपुर पिंड्रा में आयोजित हुआ, कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाज सेवी वीरेन्द्र मिश्र ने किया। मुख्य वक्ता संगठन के प्रमुख संयोजक कृष्णा नन्द पाण्डेय ने कहा सनातन धर्म के लिए जनसंख्या असन्तुलन धर्मान्तरण ,पलायन तीनों बहुत बड़ी समस्या है जिसको जनजागरण के द्वारा ही रोका जा सकता है अन्यथा सनातन कमजोर होगा, सनातन कमजोर होगा तो भारत कमजोर होगा, क्योंकि सनातन है तभी संबिधान है सनातन है तभी भारत है,सनातन संस्कृति ही राष्ट्र व संविधान दोनों को मजबूत करेगी इसके लिए हर सनातनी को गम्भीरता से विचार करना होगा। ग्रामीण क्षेत्रों ,पहाड़ो, जंगलों सीमावर्ती क्षेत्रों व मुस्लिम मुहल्लों के आस पास से हिंदुओं के पलायन से जनसंख्या असंतुलन बहुत तेजी से हो रहा है

Advertisements

जनसंख्या असंतुलन व पलायन रोकने के लिए हमे सनातन शिक्षा पद्धति स्थापित करना होगा। वक्ताओं में गौरीश सिंह ने कहा किसी राष्ट्र की संस्कृति उस राष्ट्र की प्राण होती है जहाँ हमारी संस्कृति कमजोर हुईं वो भू भाग इस राष्ट्र से अलग हो गया,सनातन धर्म को मजबूत करने के लिए सनातन संस्कृति को जानना होगा, यह संभव तभी होगा जब हम वेद, पुराणो, और अपने धर्म ग्रंथों का अध्ययन अपनी दिन चर्या मे लायेंगे, अध्ययन से ज्ञात होगा कि हमारी संस्कृति शस्त्र व शास्त्र दोनों की है विंध्यवासिनी पाण्डेय ने कहा संस्कृति ही हमारा आत्मगौरव है हर सनातनी को अपने संस्कृति के विस्तार के लिए एकजुट होकर कार्य करने की ज़रूरत है संस्कृति विस्तार से ही हर सनातनी को गर्व की अनुभूति होगी,इसके लिए हर व्यक्ति को सनातन विस्तार योद्धा बनना होगा । हेमन्त मिश्र ने कहा जिन सभ्यताओ ने अपनी संस्कृति व धरोहर की रक्षा के लिए योद्धा नहीं तैयार किए उनकी संस्कृति व धरोहर नष्ट हो गयी, शस्त्र व शास्त्र दोनों मे पारंगत हर सनातनी होगा तभी मानवता व सनातन की रक्षा हो पाएगा।
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से सर्वश्री डॉ.चंद्र देव पटेल, भानु प्रताप पाण्डेय,रितेश राय अनुज मिश्र,शिवा जी दुबे,अमित सिंह, प्रमोद उपाध्याय,आनन्द मिश्र बब्बू,आकाश चौबे,सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का आयोजन हेमन्त मिश्र ने किया, कुशल संचालन गौरव मिश्र ने किया, कार्यक्रम का समापन सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ से हुआ ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button