Chandauli News: आपराधिक प्रवृत्त के लोगो पर चन्दौली पुलिस की कार्रवाई तेजअलग-अलग थानो से चार वारन्टी अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

चन्दौली। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराधियों, वांछित/वारंटियों की गिरफ्तारी एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण को स्पष्ट निर्देश दिए गए है । जिसके क्रम में चलाए गए वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के दौरान आज दिनांक 23/04/2024 को जनपद के विभिन्न थानों द्वारा 04 वारंटियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई।

पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी तथा प्रत्येक आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी । थाना कोतवाली चन्दौली द्वारा अभियुक्त का नाम व पता प्रकाश उपाध्याय पुत्र रामअवध उपाध्याय निवासी ग्राम मझवार थाना व जिला चन्दौली
अपराधिक इतिहास- मु0अ0सं0- 87/24 धारा 8/21एनडीपीएस भादवि गिरफ्तारी का स्थान- भगवानपुर नहर पुलिया चन्दौली थाना शहाबगंज द्वारा
नाम पता वारंटी अभियुक्त-

नखड़ू पुत्र मुराहू निवासी ग्राम केराडीह थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली उम्र करीब 55 वर्ष
अभियोग का विवरण- मु0नं0 178/99 बनाम नखड़ू धारा 26 F ACT. थाना चकिया जनपद चंदौली गिरफ्तारी का स्थान – अभियुक्तगण के निवास स्थान ग्राम केराडीह थाना सैयदराजा द्वारा नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण शिवरतन सेठ पुत्र सुरेन्द्र सेठ निवासी वार्ड नं. 08 सुभाष नगर, कस्बा सैयदराजा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली उ.प्र. उम्र करीब 40 वर्ष

गिरफ्तारी बरामदगी का स्थान-स्थान- वार्ड नं. 08 सुभाष नगर कस्बा सैयदराजा
आपराधिक इतिहास-वाद संख्या 35/2014 धारा 128 सीआरपीसी चकिया पुलिस द्वारा
नाम पता अभियुक्त रमेश गुप्ता पुत्र फतींगड निवासी बसाढी थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र करीब 42 वर्ष गिरफ्तारी बरामदगी का स्थान -खरौझा मोड
आपराधिक इतिहास मु.अ.सं. 68/2024 धारा 3(1) उ.प्र.गैंगेस्टर एक्ट थाना चकिया जनपद चन्दौली
- मु.अ.सं. 226/2022 धारा 380/457/411 भादवि थाना चकिया जनपद चन्दौली