उत्तर प्रदेश
UP News: फायर हाइड्रेंट में वोल्डिंग के दौरान दो मजदूर 60 फीट की ऊंचाई से गिरने से मौत

सोनभद्र । मध्य प्रदेश सीमा पर स्थित एनसीएल दुद्धीचुआ कोयला क्षेत्र के पुराने कोल हैंडलिंग प्लांट के 60 फिट की उचाई से गिरकर दो वेल्डर संविदा मजदूरों की मौत हो गई। घटना बुधवार दोपहर की है। इस संबंध में एनसीएल प्रबंधन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। और मृतकों के परिजनों को 15- 15 लाख रुपये की तात्कालिक सहायता व अन्य सुविधाएं देने का एलान किया है।
बता दे कि झारखंड निवासी वेल्डर सुखराम 49 वर्ष व सहायक विरसा ओरांव 35 वर्ष दोनों करीब 60 फीट ऊंचाई पर चढ़कर फायर हाइड्रेट में वेल्डिंग संबंधित कार्य कर रहे थे।
अचानक संतुलन बिगड़ने से दोनों गिर गए। दोनों को एनसीएल के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया