Varanàsi News : एनडीआरएफ बचाव कर्मियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज यात्रा निकाला गया

वाराणसी। आज 13 अगस्त 2024 को, 100 फीट ऊँचा और 30×20 चौड़ा वृहद तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया केंद्रीय उच्च शिक्षा तिब्बती संस्थान से होते हुए आशापुर चौराहे, वाराणसी तक किया गया। इस तिरंगा यात्रा में उपमहानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन में 11 एनडीआरएफ वाराणसी के बचाव कर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस यात्रा का उद्देश्य जन सामान्य को अपने राष्ट्र की गौरवपूर्ण सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराना और केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे “हर घर तिरंगा” अभियान 13 अगस्त से 15 अगस्त के तहत इस राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण करना था।

यह तिरंगा यात्रा समाज की विभिन्न इकाइयों को जागरूक बनाने का एक प्रयास था। 100 फीट ऊँचा राष्ट्रीय ध्वज नागरिकों को स्वतंत्रता के महत्व से परिचित करवाते हुए उनके कर्तव्यों की याद दिलाएगा। 11 एनडीआरएफ समय-समय पर इस प्रकार के जन जागरूकता अभियानों, जैसे वृक्षारोपण और सफाई अभियानों में बढ़-चढ़कर भाग लेती है और जनसामान्य को जागरूक बनाती है। इस अवसर पर श्री रविंद्र जयसवाल, स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, उत्तर प्रदेश, वाराणसी तथा जिले के सभी प्रमुख प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ सेना और एनडीआरएफ के अधिकारी भी उपस्थित रहे।