Jharkhand: बेरहम भाई ने प्रेम प्रसंग को लेकर अपनी बहन को कुल्हाड़ी से मार मार कर उतारा मौत के घाट

झारखंड । बेरहम भाई ने रिश्तों को शर्मसार करते हुए अपनी बहन को कुल्हाड़ी से मार-मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना चतरा जिले की है। इस संबंध में सदर थाना प्रभारी बिपिन कुमार ने मंगलवार को बताया कि जिले की एक दलित युवती का एक आदिवासी युवक के साथ प्रेम संबंध था।
यह बात लड़की के भाइयों को रास नहीं आई। हत्या के ठीक पहले युवती अपने प्रेमी के साथ थी। भाइयों ने उन्हें पकड़ लिया और दोनों भाईयो ने उसे पकड़कर कर सेहदा गांव के पास एक जंगल में ले गए और कुल्हाड़ी से मार-मारकर युवती की हत्या कर दी।
पीड़ित प्रेमी का कहना है कि आरोपी उसे भी मारने ही वाले थे लेकिन वह समय रहते वहां से भाग गया। थोड़ी बाद प्रेमी जब युवती की हालत देखने जंगल पहुंचा तो वहां उसका शव पड़ा था। युवती मर चुकी थी। इसके बाद लड़का भाग कर पास के ही एक गांव में गया और सभी को घटना की जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की मानें तो आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।