उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News : गंगा में उफनाया युवा तैराकों का जोश ,प्रांजल, आदित्य, अक्षत, सृष्टि को मिला पहला स्थान

वाराणसी। अब कुछ ही दिनों में गंगा उफान पर होगी। लेकिन इसके पहले दो दिवसीय तैराकी प्रतियोगिता में युवा तैराकों ने अपने प्रदर्शन से गंगा में उफान ला दिया। मौका था गायघाट पर आयोजित तैराकी प्रतियोगिता का और इस दौरान युवा तैराकों के जोश को देखने के लिए सैंकड़ों की संख्या में दर्शकों की भीड़ जुटी। शनिवार को गायघाट स्विमिंग क्लब की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता के विभिन्न स्पर्धाओं में प्रांजल, अक्षत, सृष्टि व अन्य को प्रथम स्थान मिला। विभिन वर्गों में सफल रहे विजेताओं को रविवार को पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’ होंगे। गायघाट स्विमिंग क्लब के प्रशिक्षणार्थियों के बीच आयोजित प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में प्रांजल, आदित्य, अक्षित, मिष्टी, श्रृष्टि, अक्षत, आनवी, अर्णव, अनंत, आदिश्री, समृद्धि, ऋषि और एंजल ने पहला स्थान प्राप्त किया।

Advertisements

जबकि कृष्णव, पर्णिका, वैवी, ऐश्वर्य, हर्षित, अनन्या, प्रभु दयाल, काव्या , सानवी, तन्मय और लाडो को दूसरा स्थान मिला।ओम, कियारा, सुनीता, ऋषव, श्रेयांशी, शामी, संकल्प और काव्या तीसरे स्थान पर रहे। गाय घाट पर काफी संख्या में मौजूद अभिभावक और दर्शकों ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। तैराकी प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में मुख्य रूप से गायघाट स्विमिंग क्लब के मुख्य प्रशिक्षक मदन साहनी, प्रशिक्षक विकास साहनी, राजेश साहनी, गणेश साहनी और आदित्य वर्मा मौजूद रहे। अब 23 जून 2024 रविवार शाम 4 बजे विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरण के लिए गाय घाट पर समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’ होंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button