Varanasi : आनलाइन जुआ खेलने व खिलवाने वाले दो अभियुक्त को चेतगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज जोन काशी के कुशल निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज के नेतृत्व में पुलिस द्वारा मुखविर खास की सूचना पर ऑनलाइन जुआ खेलने व खिलाने वाले अभियुक्तगण अमित सिंह पुत्र बागेश्वर सिंह निवासी सी 7/69-M सेनपुरा चेतगंज वाराणसी उम्र करीब 29 वर्ष, जमील अहमद पुत्र इकबाल अहमद निवासी एस 19/257 लल्लापुरा सिगरा वाराणसी उम्र करीब 35 वर्ष को कन्हैया बहार, नई सड़क के बगल वाली गली से गिरफ्तार किया गया तथा जुएं में प्रयुक्त 01 अदद एंड्रॉएड मोबाइल फोन व मौके से 400 रूपये नकद बरामद किये गये। अभियुक्तगण उपरोक्त को उनके अपराध का बोध कराते हुए गिरफ्तार कर थाना चेतगंज में लाया गया।
अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दि० 22.07.2025 को चौकी प्रभारी पानदरीबा मय हमराह के साथ चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, होटल, आदि के क्रम में पान दरीबा चौकी क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि कन्हैया बहार, नई सड़क के बगल वाली गली में कुछ व्यक्ति ऑनलाइन भाग्यलक्ष्मी वेबसाइट के माध्यम से जुआ खेल व खिलवा रहे है, इस बात पर विश्वास कर मुखबिर की बातों से पुलिस टीम को अवगत कराकर हम पुलिस वाले कन्हैया बहार के बगल वाली गली पहुँचे तो दो लोग गाडियो के पास खड़े थे, हम पुलिस वाले उक्त व्यक्तियों की तरफ तेज कदमों से बढ़कर घेरकर जुआ खेल रहे व्यक्तियों को पकड़ लिया गया पकडे गये व्यक्ति भाग्यलक्ष्मी वेबसाइट के जरिए जीत हार का खेल, खेल रहे थे। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 कुमार गौरव सिंह चौकी प्रभारी पान दरीबा उ0नि0 रवि सिंह हे0का0 कमलेश यादव शामिल रहे ।