उत्तर प्रदेशवाराणसी

40वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के तहत वाराणसी में जनजागरण कार्यक्रम 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक

Shekhar pandey

Advertisements

वाराणसी। सम्पूर्ण भारत में नेत्रदान कार्यक्रम को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से 40वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े का आयोजन 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक किया जा रहा है. जिसके अन्तर्गत भारत के लगभग 15 लाख एवं वाराणसी आई बैंक सोसाइटी की प्रतीक्षा सूची में पंजीकृत 1100 से अधिक दृष्टिहीनों को पुर्नज्योति प्रदान करने के लिए विभिन्न स्वंय सेवी संस्थाओं के सहयोग से नेत्रदान जनजागरण कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी साह हास्पिटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में संस्था के सचिव डॉ सुनील साह ने दी। डॉ साह ने बताया कि इस वर्ष वाराणसी आई बैंक वाराणसी द्वारा महानिदेशक चिकित्सा व स्वास्थ्य उ0प्र0 द्वारा प्रदान किये गये निर्देनुसार में प्रदेश राज्यकीय नेत्र चिकित्सकों को नेत्रदान व नेत्र प्रत्यारोपण प्रशिक्षण कार्यक्रम आरम्भ किया जा रहा है जिसकी शुरुआत अपर निदेशक कार्यालय में 26 अगस्त को वाराणसी मण्डल के चिकित्सकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम से होगी।

उन्होंने कहा कि सस्था द्वारा 2007 में उत्तर प्रदेश में बाली बार एक काली पुतली से दो दृष्टिहीनों को नेत्र प्रत्यारोपण की DALK और DSAEK तकनीक प्रारम्भ की गयी थी तथा गत वर्ष से सबसे आधुनिक PDEK तकनीक का प्रयोग आरम्भ किया जा रहा है। डॉ साह ने बताया कि जनसंख्या के हिसाब से भारत के सबसे बड़े राज्य उ0प्र0 में नेत्रदान का प्रतिशत बहुत कम है। इसका प्रमुख कारण अस्पताल नेत्र संर्वधन कार्यक्रम (HCRP) का कियान्वयन न होना है। उन्होंने कहा कि यदि बनारस के बड़े अस्पताल जहाँ आईसीयू की सुविधा उपलब्ध है, नेत्रदान के सम्बन्ध में सहयोग दें तो निश्चित रूप से वाराणसी पूरे प्रदेश के लिए उदाहाण बन सकता है। इसके लिए कुछ अस्पतालों को चिन्हित किया गया गया है. जिनके साथ सभा का आयोजन किया जायेगा। संस्था के अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार साह ने बताया कि इस वर्ष वाराणसी आई बैंक वाराणसी द्वारा समाज के अलग अलग वर्गों के साथ सभा कर उन्हें नेत्रदान कार्यक्रम से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा। अब शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामिण क्षेत्रो में भी नेत्रदान के प्रति रुझान बढ़ा है. जो एक अच्छा संकेत है, इसलिए पखवाड़े के मध्य ग्रामीण क्षेत्रो में भी जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। उन्होने कहा कि पखवाडे का शुभारम्भ 25 अगस्त को शास्ती पार्क, सिगरा से शहीद उधान तक जनजागरण रैली से किया जायोग तथा समापन 7 सितम्बर को आईएमए भवन में नेत्रदाता परिवारों के सम्मान के साथ होगा, जिसमें रोटरी क्लब शिवगंगा व गंगा, इन्नरव्हील क्लब बनारस, सुबहे बनारस, ग्रीन पीस नेचर फाउण्डेशन, साधना फाउण्डेशन, सेतु तथा भारत विकास परिषद आनन्दम का सहयोग लिया जा रहा है।

पत्रकार वार्ता में काली पुतली प्रत्यारोपण के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ ऋषभ साह ने बताया कि आई बैंक सोसाइटी द्वारा अब तक लगभग 9900 नि:शुल्क नेत्र प्रत्यारोपण किया जा चुका है, प्रदेश सरकार के आकड़ों के अनुसार वर्ष 2024 में पूरे उत्तर प्रदेश में केवल 800 नेत्रदान प्राप्त हुए जिसमें से वाराणसी आई बैंक सोसाइटी द्वारा 144 नेत्रदान प्राप्त किया गया। उपाधक्ष बृजेश महेशवरी ने कहा कि पखवाड़े के दौरान अस्पतालों, स्कूलों, उद्यानों आदि स्थानों पर लघु फिल्म, नुकक्ड नाटक, बैनर, बोर्ड आदि माध्यम से जनता को जागृत करने का प्रयास किया जायेगा। पत्रकार वार्ता में रवि शंकर, ज्ञानेश सेठ, अजय कुमार, अप्पू गोयल, शकील अहमद, अभिलाष गुप्ता, अमित विश्वकर्मा, चन्द्रिका यादव आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button