Varanàsi News : समाजवादी अल्पसंख्यक सभा महानगर वाराणसी की मासिक बैठक आलमपुरा चंदूपुरा में सम्पन हुई

महानगर समाजवादी अल्पसंख्यक सभा ने मासिक बैठक में किया संगठन विस्तार
वाराणसी। अल्पसंख्यक समाजवादी सभा के महानगर अध्यक्ष ने एक बहुत महत्वपूर्ण बैठक की बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर गुड्डू ने इम्तियाज अहमद अंसारी को महानगर उपाध्यक्ष मनोनीत किया बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में रणनीति बनाई गई।
अपने संबोधन में महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा मोहम्मद हैदर गुड्डू ने पदाधिकारियों से बूथ लेवल पर नये मतदाता जोड़ने व वोटर लिस्ट पर काम करने का आह्वान किया और कहा कि इस नाजुक घड़ी में मतदान का लोकतांत्रिक अधिकार हि हमे इस मुश्किल घड़ी से निकाल सकता है।
उन्होंने आगे बताया कि हमारे राष्ट्रीय नेता अखिलेश यादव जी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं होता है और उन्होंने अपनी सरकार में जितना भी विकास किया है आज धरातल पर वह विकास दिखाई दे रहा है मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बार 2027 के चुनाव में हमारी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी और प्रदेश में एक ईमानदार और अच्छी सरकार बनेगी।
मिटिंग का संचालन मन्नू अंसारी ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मोहम्मद अजफर गुड्डू मास्टर जावेद अख्तर अंसारी हिफाज़त अली साजिद खान चिंटू लतीफ अहमद लतीफ वसीम अब्बास आरिफ अंसारी वाकिफ हुसैन नूरूल ऐन तुफैल अंसारी आदिल ज़फ़र वली मोहम्मद अंसार अहमद शमशीर मंसूरी मोनू आदि मौजूद रहे।
