Varanasi : लंका पुलिस टीम ने गोकशी व गैंगेस्टर एक्ट से सम्बंधित वांछित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के द्वारा वांछित वारंटी अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में लंका पुलिस टीम द्वारा गोकशी व गैंगेस्टर एक्ट के वांछित दो अभियुक्तगण विनोद कुमार पुत्र रामाश्रय बिन्द निवासी ग्राम कठौरी थाना अलीनगर, जनपद चन्दौली उम्र करीब 21 वर्ष। सोनू कुमार पुत्र रामजनम निवासी कठौरी थाना अलीनगर जनपद चंदौली उम्र करीब 19 वर्ष को शनिवार 23.अगस्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ पर पकडे गये अभियुक्त गण बता रहे है कि हम लोगों के विरुद्ध थाना लंका में उक्त अभियोग से सम्बंधित मुकदमा दर्ज है जिसके सम्बन्ध में जानकारी होने के बाद हमलोग यहाँ से अन्य प्रदेश में भागने की फिराक में थे कि पकडे गये। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम लंका थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार निरीक्षक संतोष नारायण पाण्डेय उ0नि0 नेहा वर्मा हे0का0 संजय कुमार यादव शामिल रहे ।