भाजपा की बैठक का आज दूसरा दिन , पीएम मोदी-नड्डा मौजूद, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा कर रहे, एम पी और राजस्थान मंत्रिमंडल पर चर्चा संभव

दिल्ली । बीजेपी हेडक्वॉर्टर में चल रही पार्टी मीटिंग का आज (23 दिसंबर) को दूसरा दिन है। मीटिंग में पीएम मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई सीनियर नेता शामिल होंगे। इस दौरान 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी। यहां पीएम मोदी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित भी कर सकते हैं। दो दिन (22-23 दिसंबर) तक चलने वाली इस बैठक की पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। वे पार्टी ने शामिल नेताओं और कार्यकर्ताओं को बताएंगे कि कैसे मोदी सरकार की योजनाओं की आम लोगों तक पहुंचाना है, जिससे आगामी चुनाव में पार्टी की ऐतिहासिक जीत मिले।
सूत्रों के हवाले से बताया कि बैठक में पार्टी के अलग-अलग विंग और राज्य इकाइयों को लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए निर्देश दिए जाएंगे। अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (25 दिसंबर) की तैयारी पर भी बात हो सकती है।