Varanàsi : पटवा समाज ने सनातन धर्म और संस्कृत को जीवंत रखा: दयाशंकर मिश्राअखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज का सम्मान समारोह आयोजित

वाराणसी। सिगरा-महमूरगंज रोड स्थित नवनिर्मित देववंशी पैलेस में रविवार को अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज द्वारा पटवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ (राज्य मंत्री, आयुष, खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश सरकार) और विशिष्ट अतिथि महेंद्र पाटकर ‘मृदुल’ ने दीप प्रज्वलन और फीता काटकर किया।
समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि पटवा समाज ने सदियों से सनातन धर्म को जीवंत बनाए रखा है। पूजा सामग्री, सिंदूर, बिंदी, चूड़ी और चुनरी जैसी वस्तुओं के माध्यम से यह समाज भारतीय संस्कृति और परंपरा को सहेजने का काम करता आ रहा है। उन्होंने समाज के विकास और उत्थान के लिए शासन स्तर पर प्रयास करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान कवि महेंद्र पाटकर ‘मृदुल’ ने अपनी कविताओं के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध किया। उनकी रचना, “गौरव हैं जो जाति हमारी, पटवा हैं श्रीमान जी, पूज्य हमारी कला हो, कृपा हो भगवान जी,” ने भावनात्मक माहौल बना दिया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देववंशी और राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा ने पटवा समाज की संघर्षपूर्ण यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने समाज को संगठित रहने और आगामी 23 मार्च 2025 को चंदौली के सकलडीहा में आयोजित होने वाले पटवा महाकुंभ में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान समाज के वरिष्ठ सदस्यों को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
उपस्थित गणमान्य पदाधिकारियों में राष्ट्रीय संयोजक टीएन गुप्ता ‘पटवा’, राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय गुप्ता, राष्ट्रीय मुख्य सचेतक विजय बहादुर पटवा, प्रदेश अध्यक्ष माता प्रसाद देववंशी, प्रदेश महामंत्री डॉ. पारस देववंशी, राष्ट्रीय मंत्री डॉ. सागर गुप्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रवि बाबू पाटकर, और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रमोद देववंशी शामिल थे।
समारोह में सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग, महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे।