उत्तर प्रदेशगोरखपुर

Gorakhpur News: श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान गोरक्ष मंदिर हुआ राममय

गोरखपुर । अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान गोरक्षनगरी भी राममय हो गई। हर तरफ भगवा लहरा रहा था । जय श्रीराम के नारे और मंदिरों में घंटा-घड़ियाल के बीच शंख ध्वनि और पटाखों से दिवाली मनाते लोगाें का उत्साह, उमंग और उल्लास इस बात की गवाही दे रहा थे कि मानो शहर में अवध से राम आए हैं। घंटाघर से श्रीराम-सीता की सुंदर झांकी निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग, सभी एक स्वर में ””जय श्रीराम”” के नारे लगाते आगे बढ़ रहे थे। ढोल-नगाड़ा, बैंडबाजा और डीजे की धुन पर लोग थिरकते नजर आए। चौराहों पर बजे रामधुन
शहर के हर चौराहे पर सुबह से लेकर शाम तक रामधुन बजता रहा। आईटीएमएस के जरिए ‘प्रभु श्रीराम आ रहे, घर-घर दीप जलाओ’ बज रहा था तो वहीं दुकानों पर ‘राम सिया राम’, ‘राम आएंगे’, ‘मेरे घर राम आए हैं’ आदि भजन बजते रहे। शहरवासियों की सुविधा के लिए जगह-जगह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया था। घर हो या दुकान, हर जगह दिखा भगवा झंडा
सोमवार को पूरा शहर भगवामय हो गया। घर हो या दुकान हर जगह जय श्रीराम का झंडा नजर आया। बेतियाहाता से पांडेयहाता और घंटाघर से रेती चौक को भगवा रंग के गुब्बारों से सजाया हुआ था। युवाओं ने भी बाइक और कार पर भगवा झंडा लगाकर शोभायात्रा में हिस्सा लिया। मंदिरों में हुआ सुंदरकांड का पाठ
शहर के कालीबाड़ी, घंटाघर, बेतियाहाता, दुर्गा मंदिर, गीता वाटिका सहित अन्य मंदिरों में भजन और सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। प्राण प्रतिष्ठा के बाद हर जगह आरती कर प्रसाद वितरण हुआ । जगह-जगह आयोजित हुए भंडारे
अयोध्या में श्रीरामलला विराजे तो शहर में जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हर वर्ग के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button