आजमगढ़उत्तर प्रदेश

Azamgadh News: पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव , पांच थाना प्रभारियों सहित ग्यारह का स्थानांतरण

आजमगढ़ । जिले के कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने को लेकर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बुधवार को महकमे में बड़ा बदलाव किया है ।पांच थाना प्रभारियों समेत 11 का स्थानांतरण कर दिया। एसओ तरवा की जहां थानेदारी छीन ली गई तो वही एसओ मुबारकपुर गैर जनपद भेज दिए गए। मुबारकपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार का गैर जनपद स्थानांतरण होने पर एसपी ने उन्हें कार्यमुक्त कर दिया। वहीं एसओ तरवा रामप्रसाद बिंद से थानेदारी छीन कर प्रभारी सीटीसी/मॉनिटरिंग सेल बना दिया गया। एसओ मुबारकपुर की जिम्मेदारी निहार नंदन को दे दी गई है। रानी की सराय थाना प्रभारी शशि चंद्र चौधरी को फूलपुर, मेहनाजपुर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र को रानी की सराय की कमान सौंपी गई। क्राइम ब्रांच प्रभारी सुरेश कुमार सिंह को निरीक्षक अपराध मेहनाजपुर, प्रभारी निरीक्षक रौनापार संजय कुमार पाल को प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज, थानाध्यक्ष कप्तानगंज विजय प्रकाश मौर्य को थानाध्यक्ष रौनापार, थानाध्यक्ष बिलरियागंज बसंत लाल को थानाध्यक्ष गंभीरपुर, थानाध्यक्ष गंभीरपुर विनय कुमार सिंह को थानाध्यक्ष बिलरियागंज बनाया गया। वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना तहबरपुर प्रदीप कुमार को थानाध्यक्ष तरवा की जिम्मेदारी दी गई है। इस बदलाव से महकमे में हड़कंप मच गया है।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button