UP News: लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी को जबरदस्त हार के बाद एक्टर्स ने कहा हैं कि उनका जोश हाई है

अमेठी । एक्ट्रेस से पॉलिटिक्स में उतरीं स्मृति ईरानी को लोकसभा चुनाव जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, इस हार के बावजूद एक्ट्रेस ने कहा है कि उनका जोश हाई है। स्मृति ने साल 2019 में राहुल गांधी को जबरदस्त शिकस्त दी थी लेकिन इस बार वह कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा से भारी अंतर ( 1,67,196) से हार गईं। अपनी इस हार को उन्होंने खुलकर स्वीकारा भी है और सोशल मीडिया पर उन्हें सपोर्ट करने वालों को शुक्रिया भी कहा है। स्मृति ईरानी के लिए ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की को-स्टार मौनी राय ने भी अपना सपोर्ट जताया है।
स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर हार स्वीकार करते हुए लिखा, ‘जीवन यही है , मेरे जीवन का एक दशक एक गांव से दूसरे गांव में घूमने, जिंदगियों को बनाने, लोगों क उम्मीदों और आकांक्षाओं को पालने में, बुनियादी ढांचों – सड़क, नाली, खड़ंजा, बाईपास, मेडिकल कॉलेज और बहुत कुछ पर काम करने में बीता। मेरी हार और जीत में मेरे साथ खड़े रहने वालों के लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी। इस पोस्ट पर उनके अपनों और दोस्तों ने अपना सपोर्ट दिखाया है। उनके इस पोस्ट पर मौनी ने लिखा है- मैं हमेशा आपके साथ हूं।
वहीं सोनू निगम ने हार्ट इमोजी बनाकर सपोर्ट दिखाया है और ‘पंचायत 3’ की नीना गुप्ता ने लिखा- कड़ी मेहनत करते रहिए, बस इतना ही। फिल्म इंडस्ट्री से और भी बहुत सारे लोगों ने स्मृति ईरानी को सपोर्ट किया है और उनके लिए कॉमेंट करते दिख रहे हैं।याद दिला दें कि स्मृति ईरानी की लीड रोल वाले सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में मौनी राय कृष्णा तुलसी के किरदार में दिखी थीं। मौनी ने साल 2006 में स्मृति के इसी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से टीवी डेब्यू किया था।