उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस को मिली कामयाबी , चोरी का 14 बोरी लहसुन व वाहन के साथ तीन चोर को किया गिरफ्तार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट व अपर पुलिस आयुक्त एवम पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन व अपर पुलिस उपायुक्त के कुशल निर्देशन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के कुशल निर्देशन तथा थानाध्यक्ष थाना लालपुर पाण्डेयपुर के कुशल पर्वेक्षण में 23.फरवरी को उ0नि0 प्रदीप कुमार यादव मय हमराह फैण्टम 52 कर्म०गण हे०का० तेजबहादुर सिंह व का० आशीष दीक्षित व क्राइम टीम के उ0 विजेन्द्र सिंह, हे0का0 सुरेन्द्र मौर्या व का० सूरज तिवारी द्वारा देखभाल क्षेत्र,व्यवस्था ड्यूटी, तलाश वांछित अपराधी ,वाहन चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति कर रहे थे इसी दौरान मुखबिर द्वार मिली सूचना के आधार पर धारा 457/380 भा.द.वि. से संबं अभियुक्तगण कल्लू पाल पुत्र परसोत्तम पाल निवासी रमरेपुर थाना लाल पुर पाण्डेयपुर वाराणसी हुलिया उम्र 40 वर्ष , सभाजीत यादव पुत्र छेदी यादव रमरेपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी उम्र 26 वर्ष ,विक्की राजभर पुत्र कि राजभर निवासी सा 5/152 रमरेपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी हालपता क रमना जाल्हूपुर थाना चौबेपुर उम्र 24 वर्ष को चोरी गये 14 बोरा लहसुन मय वाहन UP 65 NT 6220 के साथ मोड़कट्टा बाबा मन्दिर के पास से 22.10 बजे गिरफ्तार किया । बरामदगी गिरफ्तारी के आधार पर धारा 411 भा.द.वि. की बढ़ोतरी की गई । गिरफ्तारी के संबंध में बताया गया की
दिनांक 20.02.2024 को वादी मुकदमा श्री ध्रुव कुमार मौर्या निवासी- दुकान नं० सी पहडिया मंडी थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी मो0नं0 9451493813 उपनि थाना आकर एक किता प्रार्थना पत्र हिन्दी लिखित बदस्तखती खुद का दिनांक 20.02.2024 का बावत अज्ञात चोर द्वारा वादी के पहडिया मंडी स्थित दुकान से लहसुन चोरी कर लेने के सम्बन्ध में दाखिल किये कि दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर घटनास्थल पहड़िया मंडी वफासला 0.5 किमी सूचना समग्र कायमी रपट हाजा तारीखी इमरोजा बमुदैयत श्री ध्रुव कुमार मौर्या उ बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना 30नि0 30नि0 श्री यादव चौकी प्रभारी पहडिया थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी द्वारा सम्ब की जा रही है। जिसमें अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बता रहे है कि साहब हम लोगों ने दिनांक 20.02.2024 को रात्रि में पहड़िया मण्डी से 14 बोरी लहसुन चोरी किये थे जिसको आज हम लोग बेचने के लिए ले जा रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। साहब गलती हो गई माफ कर दिजीए। आगे से हम लोग चोरी नही करेंगे हमें माफ कर दीजिए। गिरफ्तारी व सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम उप ,नि0 प्रदीप कुमार यादव ,हे0का0 तेजबहादुर सिंह
का० आशीष दीक्षित उप 0नि0 विजेन्द्र सिंह, क्राइम टीम हे0का0 सुरेन्द्र मौर्या क्राइम टीम, का० सूरज तिवारी क्राईम टीम शामिल रहे ।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button