Varanàsi News : केंद्रीय ब्राह्मण महासभा महिला मंच द्वारा हरियाली तीज महोत्सव का भव्य आयोजन

वाराणसी । केन्द्रीय ब्राह्मण महासभा महिला मंच द्वारा महिलाओं के लिए एक भव्य तीज कार्यक्रम का आयोजन 21-08-24 को आशापुर मवैया, सारनाथ स्थित बनारस घराना में सायं 3 बजे किया गया। इस कार्यक्रम में कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ जैसे कजरी गायन, नृत्य, प्रश्नोत्तरी एवं मनोरंजन के खेल मुख्य आकर्षण रहे। मुख्य अतिथि के रूप में BHU की प्रोफ़ेसर डॉ ऊषा रानी तिवारी मौजूद थीं। विशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ छाया पाठक एवं पूजा दीक्षित उपस्थित रहीं।कार्यक्रम में समाज की पाँच प्रबुद्ध महिलाओं जिनमें डॉ प्रियंका झा, चेतना तिवारी, डॉ अलका दूबे, सरिता त्रिपाठी एवं उर्मिला मिश्रा को सम्मानित किया गया।

इसी कड़ी में रंजना शुक्ला ने कजरी गायन की शानदार प्रस्तुति की और आए हुए अतिथियों का स्वागत महिलामंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष वीणा अग्निहोत्री ने किया और धन्यवाद ज्ञापन महिलामंच की राष्ट्रीय महासचिव वंदना झा ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंजु मिश्रा, रेनु मिश्रा, आनंदिता तिवारी, मनीषा चतुर्वेदी, वीणा पाँडे, सुमन अग्निहोत्री, श्वेता अग्निहोत्री, सविता अग्निहोत्री ,रास्ट्रीय महासचिव चल्ला ,सुब्बा राव शास्त्री, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव राजीव झा, संरक्षक सतीश चन्द्र मिश्रा आदि तमाम लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संयोजन डॉ विभा मिश्रा ने किया ।