Chandauli : मुगसराय पुलिस टीम ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो चोरी की स्कूटी बरामद किया

चंदौली । पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिह एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर 23,फरवरी को समय करीब 17.00 बजे कटेसर गैस गोदाम के पास से दो चोरी की स्कूटी के साथ तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान आलोक यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी ग्राम नाथूपुर थाना-मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 22 वर्ष , राहुल पाल पुत्र राजेश पाल निवासी ग्राम सेमरा थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 22 वर्ष, उमेश कुमार यादव पुत्र रामकुमार यादव नि0 ग्राम नाथूपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 25 वर्ष के रूप में हुई।
02 स्कूटी (1.स्कूटी न0 UP65DX3855, व दूसरी स्कूटी बिना नम्बर, जिसका चेचिस नं. ME4JK155HRW 252683 व ईजन न0 JK15EW4252553) को थाना स्थानीय द्वारा कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि स्कूटी नम्बर UP65DX3855 को हम लोग ने कचहरी वाराणसी के पास से तीनो लोगो ने मिलकर अभी कुछ दिन पहले ही चोरी किये है आज भी हम लोग दोनो स्कूटी को बेचने के लिए जनपद कैमूर भभुआ बिहार जाने वाले थे। गिरफ्तारी व बरामबागी करने वाली पुलिस टीम मुगलसराय
थाना प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह .उ0नि0 अभिषेक शुक्ला चौकी प्रभारी जलीलपुर
हे0का0अतुल सिंह हे0का0 रजनीश राय शामिल रहे ।