उत्तर प्रदेशचंदौली

Chandauli : महाशिवरात्रि के दृष्टिगत यातायात पुलिस चन्दौली द्वारा किया गया रूट डायवर्जन प्लान जारी

चंदौली । पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य लांग्हे के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव, व क्षेत्राधिकारी यातायात रघुराज के पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में महाशिवरात्रि के दृष्टिगत जनपद चन्दौली में सुगम यातायात व्यवस्था संचालित किये जाने के क्रम में निम्नलिखित रूट डायवर्जन किया जाता है। बिहार की तरफ से एन0एच0-19 पचफेड़वा आलमपुर हाईवे से होकर जो वाहन मुगलसराय पडाव होते हुए वाराणसी को जाना चाहते हैं उनको पचफेडवा आलमपुर सर्विस लेन पर उतरने नहीं दिया जायेगा वो सीधे हाइवे से वाराणसी को जायेंगे। गोधना चैराहा से जो मालवाहक/छोटे वाहन या बाहर की चारपहिया वाहन (यू0पी0 67 को छोड़कर) मुगलसराय पड़ाव होते हुए वाराणसी को जाना चाहते हैं, उन वाहनों को हाइवे एन0एच0-19 से वाराणसी भेजा जायेगा। गंजी प्रसाद (चकिया तिराहा) से छोटे मालवाहक वाहन जो मुगलसराय पड़ाव को जाना चाहते हैं, को चकिया तिराहा से गोधना हाईवे की तरफ भेजा जायेगा एफ0सी0आई0/सनबीम तिराहा- मुगलसराय से जो वाहन पड़ाव की तरफ जाना चाहते हैं, को एफ0सी0आई0 तिराहे से डायवर्ट कर साहूपुरी से कटेसर होते हुए पीएसी तिराहे से हाईवे को होकर वाराणसी को जायेंगी। लंका मैदान रामनगर से दिनांक-24.02.2025 की रात्रि 09.00 बजे नो एंट्री नहीं खोली जायेगी। कोयला मण्डी में दिनांक- 24.02.2025 को रात्रि 09.00 बजे से पड़ाव होते हुए कोई भी ट्रक नहीं आ पायेंगी तथा कोयला मण्डी से दिनांक- 25.02.2025 को रात्रि 10.00 बजे से कोई भी ट्रक पड़ाव की तरफ रामनगर को नहीं जायेगी।हाइवे एन0एच0-19 सिंघीताली से सर्विस लेन होते हुए कटरीया अण्डरपास से जो बड़े वाहन लंका मैदान को जाती है, को प्रतिबंधित किया गया है, अब ये बड़े वाहन कटरीया अण्डरपास में प्रवेश कर सीधे आगे के अण्डरपास से होकर लंका मैदान को जायेंगे। कोयला मण्डी से लेकर पड़ाव तक के व्यापारियों कोयला आढतियों एवं ट्रान्सपोर्टरों से अपील की जाती है कि आप लोग अपनी ट्रकें मुख्य सड़क पर नहीं खडी करेंगे, उनकी पार्किंग सर्विस लेन व अपने कोयला गोदाम में करेंगे।
नोट- जनसाधारण से अपील की जाती है कि महाशिवरात्रि के दृष्टिगत दिनांक 24.02.2025 को रात्रि 09.00 बजे से जनपद चन्दौली में सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु उपरोक्त रुट डायवर्जन के नियमों का पालन करें। पुलिस/प्रशासन को यातायात व्यवस्था बनाये रखनें पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button