उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: काशी विद्यापीठ में सेव अर्थ सेव लाईफ विषयक संगोष्ठी का हुआ आयोजन ,पर्यावरण जागरूकता पर दिया जोर

वाराणसी । शिक्षा शास्त्र विभाग महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर सेव अर्थ सेव लाईफ विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता प्रो. पंकज कुमार राय यू.पी.कॉलेज वाराणसी ने कहा कि पृथ्वी दिवस मनाना आज प्रासंगिक हो गया है क्योंकि वर्तमान में मानव जीवन के अस्तित्व पर खतरा बढ़ता जा रहा है जिसके कारण पर्यावरण जागरूकता अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई है। उन्होंने जैव विविधता ओजोन परत का क्षरण बेतहाशा बढ़ती जनसंख्या भू तापन पिघलते ग्लेशियर आदि के कारण होने वाले पर्यावरणीय दुष्प्रभाव पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।

Advertisements

न्होंने पर्यावरण के संकटों से बचने हेतु मानव जीवन शैली में सुधार कार्बन उत्सर्जन में कमी आदि पर ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। स्वागत संबोधन देते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. सुरेंद्र राम ने कहा कि मनुष्य अपने निजी स्वार्थों एवं अनियमित विकास के नाम पर प्राकृतिक संसाधनों का अनवरत अनियंत्रित दोहन कर रहा है। इससे पर्यावरण के विभिन्न संघटकों में असंतुलन होने के कारण अनेक प्रकार की पर्यावरणीय समस्या उत्पन्न होती जा रही है। इनके समाधान एवं धारणीय विकास हेतु पृथ्वी दिवस मनाने का संकल्प लिया गया है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिनेश कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. ज्ञानेंद्र मिश्रा किया। इस अवसर पर प्रो.अरविंद कुमार पांडेय डॉ. राखी देब डॉ.राजेंद्र यादव डॉ. वीणा वादिनी डॉ. अभिलाषा ज्योत्सना राय शिखा राय विनय सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button