उत्तर प्रदेश

Varanasi News: इंडी गठबंधन प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में आम आदमी पार्टी के सदस्यो ने किया पत्रकार वार्ता

वाराणसी । लोकसभा चुनाव के दौरान इंडी गठबंधन के प्रत्याशी व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के समर्थन में सोमवार को पराड़कर स्मृति भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान आम आदमी के साथ समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी, कम्यूनिस्ट पार्टी, मानवाधिकार पार्टी तथा अन्य घटक दल की उपस्थिति हुई। वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी के काशी प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार तिवारी ने कहा कि यदि इण्डिया गठबंधन की सरकार बनी तो केजरीवाल की 10 गारंटी लागू होगी । उन्होंने कहा कि पूरे देश में 24 घंटे बिजली का इन्तेजाम करेंगे, कहीं भी पावर कट नहीं लगेगा पूरे देश के गरीबी की बिजली फ्री करेंगे।

Advertisements

शिक्षा के मामले में उन्होंने कहा कि हर गांव व हर मोहल्ले में शानदार सरकारी स्कूल बनाएंगे और इस देश में पैदा होने वाले हर बच्चे के लिए अच्छी और मुफ्त शिक्षा का इन्तेजाम किया जायेगा। इंजीनियर रमाशकर सिह पटेल जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी वाराणसी ने स्वास्थ के मामले में हर गाव और हर मोहल्ला क्लीनिक बनाऐंगे। देश के हर व्यक्ति को फ्री इलाज की व्यवस्था करेंगे। इसके साथ-साथ चीन द्वारा अवैध तरीके से कब्जा की भारत की जमीन की वापस लाने के लिए सेना को स्वतंत्र अनुमति दी जाएगी। वार्ता के दौरान जिला महासचिव प्रो, अखिलेश पांडेय ने कहा कि अग्निवीर योजना को बन्द करके सारी सैन्य भर्तीयां पुरानी प्रक्रीया के तहत किया जाएगा।

अभी तक भर्ती किये गये सभी अग्निवीरों को पक्का किया जाएगा। इसके साथ-साथ किसानों को स्वामीनाथन आयोग के मुताबिक सभी फसलों पर एम.एस.पी. निर्धारित करके उन्हें फसलों के पूरे दाम दिलावायेंगे एवं दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलवायेंगे। सदस्य काशीप्रान्त कन्हैया मिश्र ने कहा कि बेरोजगारी को व्यवस्थापक तरीके से दूर किया जायेगा। अगले एक वर्ष दो करोड़ रोजगार की व्यवस्था की जाएगी। वार्ता के दौरान कैंट उपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के वाशिग मशीन का विनाश किया जाएगा।

ईमानदारों को जेल भेजने और भ्रष्टाचारियों को सरक्षण देने की मौजूदा व्यवस्था को समाप्त किया जाएगा । विपूष श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली और पजाब की तरह भ्रष्टाचार पर सही मायने में प्रहार किया जाएगा। अब्दुल रकीब एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष आप वाराणसी ने कहा की जी.एस.टी. आ आतंक (टैक्स टेररिज्म) खत्म किया जाएगा।

जी.एस.टी. को पी. एम.एल.ए. से बाहर किया जाएगा। व्यापार और उद्योग को बड़े स्तर पर बढ़ावा देने के लिए सभी कानून और प्रशासनिक व्यवस्थाओं का सरलीकरण किया जाएगा।प्रेस वार्ता पवन कुमार तिवारी अध्यक्ष काशी प्रांत आप उत्तर प्रदेश मुख्य अतिथि के रूप में हुआ। जिसकी अध्यक्षता इंजीनियर रमाशंकर सिंह पटेल आप वाराणसी ने किया। प्रेस वार्ता में पार्टी के सदस्य गण व पदाधिकारी गण मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button