Varanasi : चौक पुलिस द्वारा ई-रिक्शा व आटो के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान, 14 वाहन सीज

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा यातायत व्यवस्था सुदृढ़ बनाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त, काशी-जोन, कमिश्नरेट के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन तथा सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक चौक के नेतृत्व में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों के सुगम दर्शन व सुविधाओं के दृष्टिगत मैदागीन और गोदौलिया के बीच नो व्हीकिल जोन मे जाम लगाने वाले, बिना परमिट, बिना बार कोड एवम् अवैध तरीके से चल रहे है ई-रिक्शा व आटो गुरुवार 12.जून को थाना चौक पुलिस बल द्वारा 14 वाहनो को सीज किया गया। चेकिंग करने वाली चौक पुलिस टीम-प्र०नि० विमल कुमार मिश्रा,का० सुनील कुमार त्रिपाठी,उ0नि0 गंगा प्रकाश यादव,उप0नि0 राजेश कुमार यादव,का० पारुल कुमार उ0नि0 उमेश चन्द्र विश्वकर्मा उ0नि0 यशवन्त सिंह,उ0नि0 जगदीश यादव,हे0का0 सन्तोष सिंह का0 मनोज कुमार शामिल रहे ।