उत्तर प्रदेश

Election Update : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अखिलेश यादव के सभा में युवक चढ़ा पोल पर , दिखाया करतब

प्रतापगढ़ । लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रतापगढ़ में सपा प्रत्याशी एस पी सिंह पटेल के समर्थन में सभा के दौरान एक युवक पंडाल के पोल पर चढ़ कर करतब दिखाने लगा उससे नीचे उतरने का आग्रह करते हुए उसके करतब की तारीफ की और कहा कि इन सब नौजवानों को सेना में स्थाई नौकरी मिलेगी ।

Advertisements

सभा को संबोधित करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि सपा और कांग्रेस की सरकार केंद्र में बनी तो अग्निवीर योजना बंद कर युवाओं को सेना में स्थायी नौकरी देने का कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने रेल बेच दिया, स्टेशन बेच दिया, हवाई जहाज बेच दिया, प्लेटफार्म बेच दिया, सारी नौकरियां खत्म कर संविदा भर्ती शुरू कर दी। नोटबंदी करके लोगों को बर्बाद कर दिया। अब जनता भाजपा का हिसाब करेगी। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रही है। अस्पतालों में उपचार नहीं हो रहा है।

प्रदेश में ऐसा कोई जिला अस्पताल नहीं है जहां पर गरीबों को मुफ्त में उपचार हो जाए। पहले तो एंबुलेंस खराब थी भाजपा ने अस्पताल ही खराब कर दी है। उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ के भाजपा सांसद संगमलाल मंच पर ही रो रहे हैं। उनको हार सामने दिख रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button