Govinda : काफी समय बाद एक बार फिर अभिनेता गोबिंदा सक्रिय राजनीति में उतरे , प्रधानमंत्री से की मुलाकात

नई दिल्ली । बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा काफी समय बाद एक बार फिर से सक्रिय राजनीति में उतरे हैं। वहीं आज मुंबई में एक कार्यक्रम में गोविंदा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। खुद गोविंदा ने तस्वीर साझा करते हुए इस बात की जानकरी अपने फैंस के संग साझा किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले दिनों महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिले थे। एकनाथ शिंदे से मुलाकात के बाद वे शिवसेना में शामिल हो गए थे।
वहीं आज सुपर स्टार गोविंदा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक फोटो साझा करते हुए लिखा, ‘यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं देश के प्रधनमंत्री से मिल पा रहा हूं’। सोशल मीडिया पर गोविंदा की यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है।गोविंदा पिछले कई साल से फिल्मों में काम नहीं कर रहे हैं। आखिरी बार वे साल 2019 में आई फिल्म ‘रंगीला राजा’ में अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आए थे।
उसके बाद वे किसी भी फिल्म का हिस्सा नहीं बनें। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में नाकामयाब रही थी। सूत्रों की मानें तो गोविंदा पूरी तैयारी के साथ इस बार राजनीति में उतरे हैं। वे अपने इस राजनितिक सफर को लेकर काफी उत्साहित भी नजर आ रहे हैं।
—