Aazamgadh : सांसद दिनेश लाल निरहुआ के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब ,भोजपुरी के कई बड़े कलाकार हुए शामिल

आजमगढ़ । लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ का रोड शो में उमड़ा जन सैलाब। इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के लिए जनसभाएं कर चुके हैं ।
सांसद निरहुआ का रोड शो गुरुवार को अपराह्न सवा तीन बजे सिधारी स्थित भाजपा केंद्रीय कार्यालय से चलकर नरौली,गिरजाघर , शारदा चौराहा , डीएवि ,एलवल काली चौराहा ,कालीनगंज ,दलाल घाट कोट, बाज बहादुर , बलरामपुर होते हुए हाफिजपुर चौराहा पहुंची वहा कार्यकर्ताओं ने रोड शो का स्वागत किया ।
में वाहनों का काफिला में भाजपाईयों का जत्था नारा लगाते हुए चल रहे थे। रोड शो में भाजपा प्रत्याशी के अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बहू अर्पणा यादव, फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह, आम्रपाली दूबे, फिल्म अभिनेता रितेश पांडेय, अरविंद अकेला कल्लू के अलावा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल रहे ।
सांसद निरहुआ के रोड शो के दौरान अभिनेत्री आम्रपाली दूबे ने कहा कि पूरा आजमगढ़ भगवामय हो गया है। चारों तरफ कमल ही दिख रहे हैं। यह माहौल काफी उत्साहपूर्ण है। आने वाला दिन भाजपा का ही है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जो लोग आजमगढ़ को ‘गढ़ है…. गढ़ है…’ की बात कहते थे, यह जिला अब विकास का गढ़ होगा। कहा कि आजमगढ़ ही नहीं पूरे पूर्वांचल का मूड भी बदल गया है।