राष्ट्रीय
दर्दनार वन क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी , भारी मात्र में हथियार गोला बारूद बरामद

श्रीनगर । उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने दर्दनार वन क्षेत्र में स्थित एक आतंकी ठिकाने को ध्वस्त करते हुए भारी संख्या में हथियार और गोला बारूद बरामद कर सफलता हासिल की है । सेना की ओर से एक्स पर किए गए पोस्ट के अनुसार, तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने एक आतंकी ठिकाने से रॉकेट प्रॉपपैल्ड ग्रेनेड, हैंड ग्रेनेड, पिस्तौल के साथ गोला बारूद और अन्य युद्ध जैसी सामग्री बरामद की है। इस कार्रवाई से जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने के आतंकियों के नापाक मंसूबों को विफल किया गया है।