Varanasi News: आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत वोट बढ़ाने को लेकर महत्वपूर्ण बैठक

वाराणसी । आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत वोट बढ़ाने एवं बूथों का रिलोकेशन किये जाने को लेकर शुक्रवार को विश्व हिंदू महासभा द्वारा स्थानीय सिगरा स्थित कैंप कार्यालय सभागार में बैठक की गई । बैठक की अध्यक्षता और मुख्य अतिथि डॉ अरुण कुमार सक्सेना वन एवं पर्यावरण मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश व समाज के प्रति जो किया है वह किसी से छुपा नहीं है अबकी बार शत प्रतिशत मतदान बढ़ाने के लिए 23 मई को घर घर जाकर लोगो से मत करने के लिए प्रेरित करे ।


और दस लाख वोटो से देश के प्रधानमंत्री को विजयी बनाए । बैठक का संचालन काशी क्षेत्र के मनोज श्रीवास्तव ने किया । बैठक में मुख्य रूप से अरुण चंद्र सिन्हा ,राकेश श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव ,संजय तिवारी, आशीष श्रीवास्तव ,निलेश दुबे ,राजेश्वर श्रीवास्तव ,रुद्र प्रताप ,अवधेश यादव ,सुधा त्रिपाठी, माधवी श्रीवास्तव ,सुषमा सिंह, विश्व हिंदू महासंघ के आदि सैकडो लोग उपस्थित रहे ।