उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : हीट वेव से राहत हेतु दुर्गा मंदिर परिसर में हाई-प्रेशर मिस्टिंग सिस्टम की शुरुआत

Shekhar pandey

Advertisements


मंदिर परिसर में तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट, श्रद्धालुओं को मिली राहत

वाराणसी। नगर निगम वाराणसी की पहल पर ‘हीट एक्शन प्लान’ के अंतर्गत महिला हाउसिंग ट्रस्ट द्वारा दुर्गाकुंड स्थित प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर परिसर में अत्याधुनिक हाई-प्रेशर मिस्टिंग सिस्टम स्थापित किया गया है। इस तकनीकी नवाचार का उद्देश्य हीट वेव के दौरान श्रद्धालुओं को राहत प्रदान करना है।

मिस्टिंग सिस्टम के माध्यम से आरओ से शुद्ध किया गया जल उच्च दबाव में बारीक नोजल्स के जरिये छोड़ा जाता है, जिससे फव्वारे जैसा प्रभाव उत्पन्न होता है और वातावरण में ठंडक का अनुभव होता है। मंदिर परिसर के चारों ओर कुल 20 नोजल्स और अतिरिक्त 40 नोजल्स लगाए गए हैं, जिनसे परिसर के तापमान में औसतन 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।

सिस्टम से निकले आरओ जल का उपयोग मंदिर परिसर की सफाई में किया जा रहा है, वहीं पाइपलाइन में बचा जल पुनः टंकी में संग्रहित कर पुनः उपयोग में लाया जाता है—यह व्यवस्था जल संरक्षण की दृष्टि से भी प्रशंसनीय है।

मंदिर में दर्शन हेतु आईं श्रद्धालु प्रियंका पांडे ने कहा, “तेज धूप से निकलकर जैसे ही परिसर में आए, यहां लगे मिस्टिंग फैन की वजह से ठंडक का अनुभव हुआ, जिससे काफी राहत मिली। अब दर्शन के लिए कतार में खड़े रहना पहले जैसा कष्टदायक नहीं रहा।”

मंदिर के सुरक्षा चौकीदार ने बताया कि “सुबह से ही धूप और गर्मी असहनीय हो जाती थी, लेकिन आज मिस्टिंग फैन से काफी राहत मिली है।”
वहीं, दुर्गा मंदिर के पुजारी कौशलपति दुबे ने जानकारी दी कि महिला हाउसिंग ट्रस्ट की ओर से मिस्टिंग सिस्टम लगाने का प्रस्ताव आया, जिसे मंदिर प्रबंधन समिति ने सहर्ष स्वीकृति दी। उन्होंने कहा, “यह व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत उपयोगी साबित हो रही है।”

गौरतलब है कि हीट एक्शन प्लान का निर्माण नगर निगम वाराणसी, एन.आर.डी.सी., महिला हाउसिंग ट्रस्ट, आई.आई.पी.एच.जी. और चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त सहयोग से किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button