Varanàsi : महिला जायसवाल सभा काशी ने मनाया होली मिलन समारोह, रंग-बिरंगे परिधानों में सजी महिलाओं ने किया आकर्षक नृत्य

वाराणसी। महिला जायसवाल सभा काशी द्वारा स्कवायर इन होटल कैंटरोमेन्ट में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। आकर्षक रंग-बिरंगी परिधानो में सजी समाज की महिलाओ ने होली के गानो पर आकर्षक नृत्य किये और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाई दी। सभाकी अध्यक्षा रीता जायसवाल ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे व सौहार्द का प्रतीक है। हमने अपने सभी महिलाओं को संस्कृति व सनातन की रक्षा का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में धन्यवाद प्रकाश महामंत्री निधि जायसवाल एवं संचालन नीरजा जायसवाल ने किया। समारोह में सत्या जायसवाल, रीमा जायसवाल, डॉ नीलम गुप्ता, अनिता जायसवाल, सोनी जायसवाल, अनुपमा, सुषमा, शिल्पी, सुनीता, संगीता, रीचा, गीता, दीप्ती, रचना, अनुप्रिया, पुनम, संध्या, आशा, रंजना, विजेता, अनीता, मंजु, पुनम, मधु आदि शामिल रही।