उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanasi : गुरु पूर्णिमा पर काशी कामरूप मठ में गुरु चरण पादुका पूजन, देशभर से पहुंचे भक्त

Shekhar pandey
वाराणसी। दशाश्वमेध स्थित बँग समाज की प्राचीन काशी कामरूप मठ में सनातन पर्व गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु चरण पादुका पूजन का आयोजन किया गया। पीठ के महंत दँडी स्वामी शुद्धानंद महाराज ने बताया कि यह मठ लगभग 450 वर्ष काशी नगरी मे स्थापित हुआ था। आज इस गददी पर अठारहवा महँत के रूप मे मै विराजमान हुँ। गुरू पुजन के साथ ही चतुमास भी मेरा शुरु हो जायेगा। आज मठ मे देश के कोने-कोने से भक्तगण आकर गुरु महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने बताया कि गुरु की महिमा और उनके ज्ञान से मानव का अंधकार मिलता है और वह परमात्मा को प्राप्त करता है। सभी को इस सनातन पर्व की शुभकामना के साथ उनके जीवन में अंधकार मिट और प्रकाश की ओर जाए यही मेरा आशीर्वाद है।