Varanasi : रोटरी क्लब वाराणसी डाउनटाउन द्वारा मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य माह पर बेबी किट व पोषक सामग्री वितरित

Shekhar pandey
वाराणसी। रोटरी क्लब वाराणसी डाउनटाउन के अध्यक्ष रो0 सिद्धार्थ जयसवाल के अध्यक्षता में मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य माह के उपलक्ष्य मे गुरुवार को कबीरचौरा राजकीय महिला अस्पताल में सैकडों प्रसूता माताओं को नवजात शिशुओं के लिए बेबी किट एवं पोषक खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रो0 डॉ अनु अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट फर्स्ट लेडी, डायरेक्टर वंश फर्टिलिटी एंड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर, आयुष्मान हॉस्पिटल थी। इस अवसर पर मुख्य रूप से रो0 आकाश कनोडिया, रो0 अनुज भार्गव, रो0 सीए अनिल कुमार अग्रवाल, रो0 नेहा कक्कड, रो0 शिप्रा अग्रवाल, रो0 संजय गुजराती, रो0 मोनिका गुजराती, रो0 समीर बर्मन, रो0 प्रशांत नागर, संदीप अग्रवाल ‘नवरत्न, स्वप्निल अग्रवाल, हरि अग्रहरि, प्रियंका अग्रहरि, विनय सेठिया, अमित गुजराती, आशिष्य अग्रवाल सहित क्लब अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।