Varanasi : वाराणसी में स्ट्रीट वेंडरों के समर्थन में प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन : पुलिस उत्पीड़न पर रोक की मांग

Shekhar pandey
वाराणसी। जिला मुख्यालय कचहरी वाराणसी पर बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगे पोस्टर लेकर राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन महासचिव अभिषेक निगम के नेतृत्व में वाराणसी जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार को पत्रक सौंप समस्याओं से अवगत कराया। महासचिव अभिषेक निगम ने पत्रक सौंपते हुए बताया कि फेरी पटरी ठेला व्यवसायीयों का पुलिस उत्पीड़न लगभग 25 दिनों से लगातार कर बीएनएसएस की धारा 170 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है, जिसकी शिकायत लगातार टाउन वेंडिंग कमेटी अध्यक्ष नगर आयुक्त अक्षत वर्मा को लिखित पत्रक के माध्यम से दी गई, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने पत्र को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए “पथ विक्रेता (जीविका संरक्षण और पथ विक्रय विनियमन) अधिनियम, 2014” अंतर्गत पुलिस आयुक्त को तत्काल पुलिस उत्पीड़न रोके जाने का लिखित अनुरोध भी किया, किंतु थाना दशाश्वमेध, कोतवाली, लंका, सिगरा अन्य सभी थानाध्यक्षों द्वारा लगातार उत्पीड़न जारी है।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के लिखित पत्र को पुलिस अनदेखा कर निरंतर कार्यवाही कर रही है। ज्ञापन लेते हुए जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि सभी विभागों के उच्च अधिकारियों से जल्दी ही संवाद स्थापित कर स्ट्रीट वेंडरों के लिए जल्द वेंडिंग जोन बनाकर स्थापित कराया जाएगा तब तक तत्काल पुलिस उत्पीड़न पे रोक लगाने का निर्देश जारी किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से सेंटर बार एसोसिएशन प्रबंध समिति सदस्य अधिवक्ता आशीष शर्मा, अधिवक्ता शशांक श्रीवास्तव, अधिवक्ता गोपाल सिंह, अधिवक्ता शशि राय, अधिवक्ता शशि भूषण मिश्रा, विकास यादव, राजेंद्र प्रसाद सिंह, हरिशंकर सिन्हा, लक्ष्मण केसरी, प्रेमचंद पांडे, मनोज जायसवाल, संतोष शुक्ला, मनीष यादव, रतन सेठ, शारदा सोनकर, लक्खू सोनकर, अनमोल निगम, मनोज गुप्ता, शीला, कुंती, मुन्नी, रेखा, सरस्वती, पूजा रामलख्यानी आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।