Varanasi : नाटी इमली पंचायती बाग में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

Shekhar pandey
वाराणसी। सुधर्मा महा महा संघ के काशी वाराणसी मंडल द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ 23 अगस्त से नाटी इमली स्थित पंचायती बाग के प्रगांण मे हुआ है, जो 29 अगस्त तक प्रतिदिन सायं 5 बजे से 7 बजे तक चलेगी। आज कथा के दूसरे दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर कथा श्रवण कर भक्ति का आनंद लिया।
उक्त जानकारी प्रेस वार्ता के माध्यम से कथावाचक जगन्नाथ संस्कृति के परम ज्ञाता, परम पूज्य डॉ पंडित काशीनाथ मिश्र ने देते हुए बताया कि श्रीमद्भागवत के साथ-साथ भविष्य मालिका के आधार पर कलियुग के अंत के लक्षणों की भी कथा और जगन्नाथ पुरी से आने वाले संकेतों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में त्रिसंध्या धारा और माधव नाम ही मनुष्य के कल्याण का मंत्र है, जिसे स्वयं भगवान विष्णु के पंचसखाओं ने लिखित रूप में दिया है।
कथा मे उपस्थित भक्तजन आध्यात्मिक ऊर्जा से भावविभोर हो उठे। कथा स्थल पर प्रतिदिन हरि नाम संकीर्तन चलता है। पत्रकार वार्ता मे संस्था की सुचिरता बहेरा, ममता सिंह ने समस्त काशीवासियों से आग्रह किया है कि वे इस पावन भक्ति धारा में अवश्य सम्मिलित हों और श्रीमद्भागवत कथा का लाभ प्राप्त करें।