अवैध शराब के धंधे पर चला चंदौली पुलिस का डंडा ,लग्जरी कार व कंटेनर में भरी 40 लाख की शराब को किया बरामद

चन्दौली। नये साल के जश्न को शराब के शुरूर के साथ मनाने की तैयारी कर रहे शराब तस्करों की सारी जुगत पर जनपद चंदौली पुलिस ने एक बार फिर पानी फेर दिया। हरियाणा से तस्करी करके बिहार ले जाई जा रही शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिये इस बार तस्करों ने कंटेनर के साथ लग्जरी कार का भी इस्तेमाल किया था। लेकिन अपराधियों से एक कदम आगे बढ़कर पुलिस ने तस्करी कर रहे चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। चंदौली पुलिस लगातार तस्करों और अपराधियों के मंसूबो पर वार करके उन्हें फेल करने में लगी है।

अवैध शराब एवं मादक पदार्थो की तस्करी पर जनपद चंदौली के पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद मे अवैध शराब एवं मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह के नेतृत्व में दिनांक- 22.12.2023 को कोतवाली चन्दौली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर वांछित,संदिग्ध व्यक्ति, वाहन, वस्तु की चेकिंग हेतु शारदा हॉस्पिटल के सामने नि0 अरविन्द कुमार यादव मय हमराह मौजूद थे कि मुखबिर खास ने सूचना दिया कि एक नेक्सान कार फर्जी नम्बर प्लेट के साथ (UP65 AU 7863) व ट्रक कन्टेनर HR39 D 7329 जिसमें अवैध शराब लदी है ,तथा हाइवे के रास्ते बिहार जायेंगी। इस सूचना पर विश्वास करके शारदा हास्पिटल के पास जाम लगवाया गया। जहां शराब से लदी ट्रक कंटेनर जाम में फंस गयी। जाम में फंसी गाड़ियों को पुलिस वालो द्वारा हिकमत अमली से एक बारगी दबिश देकर उनको वही से ही दिनांक 22.12.2023 को समय 17.10 बजे अभियुक्तगण को मय माल के गिरफ्तार किया गया, तथा दोनों वाहनो से कुल 1900.35 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब व एक अदद वाहन नेक्सान कार फर्जी नम्बर प्लेट के साथ (UP65 AU 7863) व ट्रक कन्टेनर HR39 D 7329 बरामद हुआ गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तगण का विवरण- चून्नू कुमार पुत्र रामप्रवेश सिंह निवासी नवादा कला थाना गंगा ब्रिज जनपद वैशाली बिहार पिन्टू कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह नि0 सहदुल्लापुर थाना गंगा ब्रिज जनपद वैशाली बिहार दीपक पुत्र बनवारी लाल नि0 मिट्टी गांव थाना छुप्पा जिला भिवाढी हरियाणा मुकेश कुमार सिंह पुत्र रामनरेश सिंह नि0 नयागांव रसूल पुर थाना नयागांव जिला सारन छपरा बिहार गिरफ्तार अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम गगन राज सिंह प्रभारी निरीक्षक चन्दौली निरीक्षक अरविन्द कुमार यादव उ0नि0 रावेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी नवीन मण्डी उ0नि0 अमित कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी कस्बा उ0नि0 सूरज सिंह चौकी प्रभारी नवही हे0का0 इन्द्रजीत प्रजापति का0 मोहित शर्मा का0 शब्बीर अहमद शामिल रहे ।