उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: व्यापारी से 50 लाख रूपये की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार , पुलिस उपायुक्त काशी जोन द्वारा पुलिस टीम हुए पुरस्कृत

वाराणसी । पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में सिगरा पुलिस द्वारा धारा 386 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण पंकज पाठक पुत्र उमेश पाठक निवासी म0न0 सी0के0 40/30 घुघरानी गली बास फाटक थाना चौक उम्र करीब 27 वर्ष, व प्रताप घोष पुत्र स्व0 संजय घोष निवासी म0न0 एऩ 14/20 ए0के0 किरहिया खोजवा सरायनन्दन थाना भेलूपुर उम्र करीब 25 वर्ष को ब्राडवे होटल के सामने कीनाराम बाबा स्थल थाना क्षेत्र भेलूपुर से गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना के संबंध में बताया गया है की आवेदक श्री अंकित मेहरा पुत्र श्री सतीश मेहरा निवासी म0न0 D 63/12, पंचशील नगर कालोनी, महमूरगंज थाना सिगरा जनपद वाराणसी द्वारा दिनांक 24/01/2024 को इस आशय की सूचना दिया कि दिनाक 17/01/24 को दो अज्ञात मोबाइल नम्बर से आवेदक व मेरी पत्नी के मोबाइल नंबरो पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी । न देने पर आवेदक तथा उसके परिवार को गोली मारकर हत्या करने की बात कही गयी है ,जिससे पूरा परिवार सहम व घबरा गया था उक्त सूचना के आधार पर थाना सिगरा कमि0 वाराणसी पर मु0अ0सं0 0022/2024 धारा 386 भा0द0वि0 दिनांक 24/01/2024 को पंजीकृत किया गया है । जिसके सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक सिगरा द्वारा अभियोग पंजीकृत कर उच्चाधिकारियों के निर्देशन में घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम गठित कर घटना में संलिप्त आरोपियों कि गिरफ्तारी हेतु लगाया था, जिसके सम्बन्ध में दिनांक 25/01/24 को समय करीब 10.00 बजे वादी के मोबाइल पर फोन आया कि जो रूपये तुम्हें बताया गया था तैयार करके रखने के लिए वह पैसा अपने नौकर राम सिंह से रामनगर भेजवाओ । नौकर डमी रूपये लेकर निकला रास्ते में उक्त गठित पुलिस टीम का सिपाही अनुप कुशवाहा उक्त नौकर को रास्ते में रोककर उसका ड्रेस स्वंय पहनकर नौकर के भेष में उक्त डमी रूपये लेकर रामनगर कि तरफ निकला और नौकर के मोबाइल से सिपाही उक्त अज्ञात लोगों से बात करते हुए रामनगर कि तरफ जा रहा था तभी अज्ञात अपराधियों द्वारा फोन करके बताया कि तुम ब्राडवे होटल के पास पहुँचों । जहाँ पर अपराधी व नौकर के वेशभूषा में सिपाही मिले और रूपयों का लेन देन हो रहा था कि तब तक गठित पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँच कर उक्त अपराधियों को पकड़ लिया गया । जिसको गिरफ्तार कर थाना सिगरा लाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से
तीन एण्ड्रायड मोबाइल फोन , घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल अपाचे आरटीआर रजिस्ट्रेशन नं0 UP 65 DN 5828 रंग सफेद व काला । एक बोरे में 50 लाख डमी रूपया बरामद किया है
गिरफ्तार,सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम सिगरा प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह , उ0नि0 अरूण प्रताप सिंह हे0का0 सतेश राय सर्विलांस सेल हे0का0 अभय नरायण सिंह, हे0का0 राकेश सिंह का0 अनुप कुशवाहा का0 चिन्ताहरण तिवारी शामिल रहे
। गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस उपायुक्त काशी जोन आर0एस0 गौतम द्वारा 20,000/-रू0 पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button