Gorakhpur News: 100 करोड़ की अवैध जमीन पर चला नगर निगम का बुलडोजर

गोरखपुर ।नगर निगम द्वारा बुधवार को घोष कंपनी चौराहे के समीप लगभग 50 वर्षो से अवैध कब्जे में 100 करोड़ रुपये की जमीन मुक्त कराने में सफलता हासिल की। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह की अगुआई में नगर निगम की टीम ने मौजा मेवातीपुर उर्फ चैनपुर, तप्पा कस्बा, परगना हवेली, तहसील सदर में स्थित स्थित आराजी संख्या-1, 2, 3, 4, 5, 6 रकबा 46 डिसमिल 9 कड़ी पर निगम का पोकलेन और बुलडोजर चला। कार्रवाई में 12 आवासीय परिसर और 31 व्यावसायिक दुकानें ध्वस्त की गईं।निगम के अनुसार इस जमीन की कीमत 100 करोड़ रुपये है। कार्रवाई के दौरान काफी मात्रा में पुलिस बल तैनात होने के कारण प्रतिरोध करने वालों की नहीं चली। निगम के अधिकारियों का कहना है कि लोगों को कभी भी जान माल का खतरा उठाना पड़ सकता था। उन्होंने कहा कि अधिशासी अभियंता की रिपोर्ट पर नगर निगम अधिनियम 1959 की धारा 331(1) के अंतर्गत परिसर के आवासित दुकानों-मकानों से संबंधित व्यक्तियों को नोटिस देने की प्रक्रिया शुरू की। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले से अवगत कराते हुए 20 जनवरी को पुलिस बल की मांग की गई थी। निर्धारित तिथि बुधवार को पुलिस बल की मौजूदगी में धवस्तीकरण की प्रक्रिया पूरी की गई।