उत्तर प्रदेशगाज़ीपुर

गाजीपुर में तीन दिवसीय अभिनय कार्यशाला संपन्न, नवोदित कलाकारों ने सीखे अभिनय के गुर

गाजीपुर: गाजीपुर नगर के आमघाट स्थित महिला डिग्री कॉलेज के पास संचालित अभिनय अकादमी गाजीपुर शाखा में तीन दिवसीय एक्टिंग वर्कशॉप का सफल आयोजन हुआ। इस कार्यशाला में जनपद गाजीपुर सहित अन्य जिलों से आए लगभग 30 नवोदित कलाकारों ने भाग लिया।

Advertisements

मुंबई से आए प्रसिद्ध अभिनय गुरु प्रशांत श्रीवास्तव ने कार्यशाला के दौरान नव रस की विस्तृत जानकारी देते हुए नाट्य शास्त्र में वर्णित अभिनय की बारीकियों को प्रतिभागियों के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि अभिनय केवल थिएटर या फिल्मों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक व्यक्ति के संपूर्ण विकास में सहायक होता है। उनका मानना है कि स्कूली शिक्षा के साथ-साथ रचनात्मक कला का ज्ञान भी जरूरी है, जिससे व्यक्ति एक बेहतर नागरिक बनता है

संस्थान के निदेशक संजीव अरुण कुमार ने बताया कि अभिनय अकादमी गाजीपुर में अभिनय के साथ-साथ संगीत, गिटार, हारमोनियम, नृत्य और पेंटिंग जैसी कलाओं की शिक्षा भी दी जाती है। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था का उद्देश्य छात्रों को कम शुल्क में बेहतरीन प्रशिक्षण प्रदान करना है, ताकि उन्हें बड़े शहरों की ओर न जाना पड़े

कार्यशाला के अंतिम दिन सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान देवेंद्र प्रताप सिंह (जिला सहायक अभियोजन अधिकारी), राजीव यादव (व्यवसायी, छत्तीसगढ़) और प्रशांत श्रीवास्तव (फाउंडर, अभिनय एकेडमी मुंबई) ने कलाकारों को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर रजनीश मिश्रा, अंकित राय, विद्या शंकर पांडेय, सारंग राय, अमित शर्मा, अभिषेक, सुनील श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button